टीआरपी न्यूज। कोरोना वायरस लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। जिसकी वजह से देश के लोगों के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। कारोबार पूरी तरह से ठप है। कमाई के जरिए पूरी तरह से बंद हैं। कुछ ही सेक्टर्स को हल्की फुल्की राहत मिली हुर्ह है।

इस पूरे लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशान मिडिल क्लास है। ऐसे में लोगों की आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की ओर से एसबीआई पर्सनल इमरजेंस लोन सुविधा शुरू की है। जिसके तहत सिर्फ 45 मिनट में घर बैठे 5 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। वो भी बेहद कम ब्याज दर पर।

जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई

– इस लोन को लेने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से PAPL टाइप कर स्पेस देकर अकाउंट नंबर के अंतिम 4 डिजिट टाइप करके 567676 पर एसएमएस करना होगा।
– एसबीआई के योनो ऐप से भी लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है।
– योना ऐप में आपको Avail Now option का चुनाव करना होगा।
-लोन अकाउंट और उसकी अवधि के बारे में पूछा जाएगा।
– आपके रजिस्टटर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे डालने के बाद आपके खाते में लोन ट्रांसफर हो जाएगा।

पेंशन लोन 2.5, सर्विस क्लास के लिए 5 लाख रुपए की लिमिट तय

– सबसे पहला फायदा ये है कि अगर लोन मिलने के बाद आपको अगले छह महीने तक किसी तरह की किस्त नहीं चुकानी होगी। यानी मई में लोन मिलने के बाद आापको अक्टूबर तक ईएमआई से छुट्टी मिल जाएगी।
– एसबीआई आपको सबसे सस्ती ब्याज दरों में लोन मुहैया कर रहा है, इसके लिए सालाना ब्याज दर 7.25 फीसदी है।
– आपको इस सुविधा के तहत 2 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।
– पेंशन लोन 2.5 लाख रुपए रखी गई है, जबकि सर्विस क्लास के लिए यह लिमिट 5 लाख रुपए है।