नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी। 12वीं और 10वीं बोर्ड की बची हुई ये परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। HRD मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इन तारीखों की घोषणा की।

लंबे समय से #CBSE की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतज़ार था, आज इन परीक्षाओं की तिथि 1.07.2020 से 15.07.2020 के बीच में निश्चित कर दी गई है। मैं इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूँ।@HRDMinistry @PIB_India @DDNewslive pic.twitter.com/NVexiKgVA1
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 8, 2020
बता दें कि लॉकडाउन के चलते 10वीं और 12वीं के कुल 83 विषयों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद सीबीएसई ने फैसला लिया था कि इनमें से अब 29 मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं कराई जाएंगीं। ये वो पेपर हैं जो अगली क्लास में प्रवेश होने और स्नातक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए महत्वपूर्ण हैं।
12वीं के शेष पेपर
बिजनेस स्टडीज, ज्योग्राफी, हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर, होम साइंस, सोशियोलॉजी, कम्प्यूटर साइंस (ओल्ड), कम्प्यूटर साइंस (new), इंफार्मेशन प्रेक्टिस (ओल्ड), इंफार्मेशन प्रेक्टिस (new), इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी व बॉयोटेक्नोलॉजी।
10वीं के पेपर (केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के लिए)
हिंदी कोर ए, हिंदी कोर बी, इंग्लिश कॉमन, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर, साइंस, सोशल साइंस।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।