टीआरपी न्यूज। कटहल को सब्जी और फल दोनों में गिना जाता है। आकार में ये सभी से बड़ा होता है लेकिन क्या आपको पता ये कितना बड़ा तक हो सकता है? हाल ही में केरल में 51.4 KG का कटहल मिला है।


इसे अबतक का सबसे बड़ा कटहल माना जा रहा है। इतना ही नहीं इसको पैदा करने वाले किसान इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाने की बात कर रहे हैं। इससे पहले जो कटहल के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड है उसका वजन 42.7 किलोग्राम था। ऐसे में इस कटहल को दुनिया का सबसे बड़ा कटहल माना जा रहा है।

ये अनोखा कटहल कोल्लम के एडामुक्कल गांव में पैदा हुआ है। इस गजब के कटहल के मालिक जॉनकुट्टी ने बताया कि कटहल का वजन 51.4 किलोग्राम से अधिक है और लंबाई में 97 सीएम है।

उन्होंने कहा कि अबतक सबसे भारी कटहल का वजन 42.72 किलोग्राम जो पुणे में पाया गया था। इसलिए मैंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के लिए आवेदन किया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।