टीआरपी डेस्क। क्या आप जानते हैं कि किचन में रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली दालचीनी आपको सुकून की नींद भी दे सकती है। इतना ही नहीं, यह आपकी शुगर भी कंट्रोल कर सकती है। और आपको स्लिम बनाने में भी मदद कर सकती है। दालचीनी जितना स्वाद बढ़ाती है, उतना ही आपको सेहतमंद भी रखती है।
आपका इम्यून सिस्टम बूस्ट करने में मददगार दालचीनी का इस्तेमाल अगर आप दूध के साथ करते हैं तो आपको उसके और भी कई फायदे पहुंच सकते हैं। दालचीनी वाला दूध बनाना बहुत ही आसान है। एक कप दूध में एक से दो चम्मच दालचीनी पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें फिर पीएं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे दालचीनी का इस्तेमाल दूध के साथ करने पर आपकी बॉडी को फायदा मिलेगा।
अनिंद्रा में राहत- अगर रात को नींद नहीं आती या फिर सोते समय बैचेनी रहती है तो दूध में दालचीनी मिला कर पीएं। आपको सुकून की नींद आएगी। दालचीनी में एमीनो एसिड होता है, जो शरीर में जाते ही दिमाग को शांत रखने का काम करता है। ऐसे में जब आप दालचीनी वाला दूध पीएंगे तो आपको बहुत अच्छी नींद आएगी। साथ ही आपके शरीर की थकान और तनाव भी दूर हो जाएगा।
शुगर से दिलाएगी राहत- आपको शुगर की बीमारी हो गई है और बार-बार इंसुलिन बढ़ाने के लिए इंजेक्शन लेना पड़ता है तो आप दालचीनी का इस्तेमाल करें। दालचीनी शरीर में ब्लड शुगर को नियंत्रित रखती है। दालचीनी वाले दूध का सेवना आपके ब्लड में शुगर लेवल कंट्रोल रखेगा।
हडि्डयां होंगी मजबूत- हड्डियों का कमजोर होने से शरीर में बहुत सी बीमारियां पैदा हो जाती हैं। ऐसे में दालचीनी वाले दूध का सेवन करना चाहिए। दालचीनी में कैल्शियम, फाइबर और मैग्नीज होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत करते हैं। इससे गठिया की समस्या भी दूर होती है।
चेहरे पर निखार लाती है दालचीनी- अगर आपको स्किन की परेशानी है तो दालचीना का दूध पीएं। इसमें पाए जाने वाले एंटी बैक्टीरियल गुण त्वचा के रोगों को दूर करते हैं। साथ ही चेहरे पर होने वाले इन्फेक्शन को भी खत्म करते हैं।
बालों की समस्या का करेगी समाधान- आपके बाल अधिक झड़ते हैं या बालों में या स्कैल्प पर कोई परेशानी है तो दूध और दालचीनी के साथ थोड़ा सा शहद मिला कर पीएं। इससे आपके बालों में चमक बढ़ जाएगी और यीस्ट इन्फेक्शन भी नहीं होगा।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।