भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने जिला प्रशासन को कोरोना संक्रमण के लक्षणों की सूची जारी की है।

सूची में कहा गया है कि शरीर के अंगों में लालपन या कालापन होना। त्वचा में अचानक नीलापन या कालापन होना। सीने में या किसी अन्य स्थान पर अचानक दर्द, चलने में तकलीफ, स्वाद या सूंघने की शक्ति कम होना, हाथ-पैरों में सूजन भी कोरोना के संभावित लक्षण हो सकते हैं।
इस तरह के लक्षण वाले मरीजों की तुरंत पहचान कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना होगा, जिससे उनकी हालत बिगड़ने के पहले इलाज शुरू हो सकेगा। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य फैज अहमद किदवई ने इस संबंध में सभी कलेक्टरों को पत्र लिखा है।
पत्र में 21 लक्षणों का जिक्र करते हुए ऐसे मरीजों को फौरन कोविड केयर सेंटर या डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में भेजने को कहा गया है। बता दें कि अभी प्रदेश में कोरोना से जितने मरीजों की मौत हुई है उनमें ज्यादातर गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचे थे। लिहाजा सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।