नई दिल्ली। दो महीने के अंतराल के बाद घरेलू यात्री उड़ानें सोमवार से शुरू हो जायेंगी। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘घरेलू नागरिक उड्डयन का परिचालन चरणबद्ध तरीके से 25 मई से शुरू किया जायेगा। सभी हवाई अड्डों और विमान सेवा कंपनियों को इसकी जानकारी दी जा रही है। इसके लिए राज्यों की अनुमति जरूरी होगी।


उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस‘कोविड-19′ के संक्रमण को देखते हुये हवाई अड्डों पर तथा विमान के अंदर बरती जाने वाली सावधानियों और नयी परिस्थितियों में परिचालन के तौर-तरीकों के बारे में मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) संबंधी दिशा-निर्देश जल्द जारी किये जायेंगे।


आपको बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए 25 मार्च से देश में सभी घरेलू यात्री उड़ानों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी थी, हालांकि मालवाहक विमानों और विशेष अनुमति प्राप्त यात्री विमानों का परिचालन हो रहा था। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन 22 मार्च से ही बंद है।