रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ने लगा है। यहां लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि प्रदेश में 9 और कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 292 हो गई है और एक्टिव मरीजों की संख्या 225 हो गई है।
सोमवार शाम तक प्रदेश में रायपुर में एक, मुंगेली 30, कांकेर 3, धमतरी 2 कोरिया, बिलासपुर, बलरामपुर, राजनांदगांव से 1-1 मरीज मिले हैं। बता दें कि प्रदेश में आज कुल 40 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।