न्यूजीलैंड। कोरोना की वजह से अब तक कर्मचारियों की सैलेरी काटने और नौकरी से निकाले जाने जैसी बाते सामने आ रही थी । अब खबर आ रही है कि इस महामारी की मार को एक मीडिया हाउस नहीं झेल पाया और उसके मालिक ने उसे मात्र 1 डॉलर में बेच दिया । हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड के प्रतिष्ठित मीडिया हाउस stuff ( media house stuff ) की । इस मीडिया हाउस के द्वारा कई न्यूजपेपर और डिजीटल वेबसाइट चलाई जाती है। 900 लोग इस कंपनी ने काम करते हैं, जिसमें 400 पत्रकार शामिल हैं। लेकिन कल इसके सीईओ ( ceo ) द्वारा मात्र एक डॉलर में इस खरीद लिया गया।

इस कंपनी पर 9 एंटरटेनमेंट ( Nine Entertainment ) का मालिकाना हक था। लेकिन पिछले कुछ महीनों से इसकी हालत ठीक नहीं थी । कोरोना ने कंपनी की हालत को और भी ज्यादा खराब कर दिया जिसके बाद 9 एंटरटेनमेंट ने इसके मालिकाना हक को छोड़ने का फैसला करते हुए इसे इसके सीईओ को बेच ( Nine Entertainment Stuff Sale ) दिया ।

ऑस्ट्रेलियाई शेयर बाजार ( share market ) को दिए आधिकारिक बयान में कंपनी ने ‘स्टफ’ को सीईओ सिनैड बाउचर को बेचने की बात कही है । एक महीने के अंत तक ये कार्यवाई पूरी कर ली जाएगी। नाइन के सीईओ ह्यूग मार्क्स ने कहा, “हम मानते हैं कि स्टफ के लिए स्थानीय स्वामित्व होना महत्वपूर्ण है और हमारा मानना है कि न्यूजीलैंड में प्रतिस्पर्धा और उपभोक्ताओं के हिसाब से यह सबसे सही होगा।”

स्टफ के सीईओ सिनियाद बाउचर ने कहा कि स्टफ कंपनी में कर्मचारियों को शेयर्स के रूप में सीधे हिस्सेदारी दी जायेगी। आपको बता दें कि स्टफ की कंप्टीटर मीडिया कंपनी एनजेडएमई “स्टफ” को खरीदना चाहती थी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।