रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आज पूरे दिन भर में 93 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है , जो कि अभी तक एक दिन में सबसे ज्यादा है। राजधानी रायपुर में भी आज 6 मामले सामने आए है।

जिन 93 नए मरीजों की पहचान की गई है उसमें जिला महासमुंद व जशपुर से 19-19, बिलासपुर से 17, जांजगीर से 09, रायपुर व राजनांदगांव से 06-06, रायगढ़ से 05, कबीरधाम से 04, बलौदाबाजार व गरियाबंद से 03-03, सूरजपुर से 02 मरीज हैं. सभी मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है.

इन नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में कुल 17 कोरोना पीड़ित मरीजों के स्वस्थ होने के पश्चात उन्हें डिस्चार्ज किया गया. जो मरीज ठीक हुए हैं उनमें मेडिकल कॉलेज रायगढ़ से 05 (जिला रायगढ़ से 04 एवं जशपुर से 01), मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर से 09 (जिला कोरिया से 02, सरगुजा से 02 एवं बलरामपुर से 05), कोविड अस्पताल बिलासपुर से 03 (जिला बिलासपुर).

इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 773 हो गयी है. जिसमें कि एक्टिव मरीजों को संख्या 565 है, वहीं 206 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. जबकि 2 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.