नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक ​पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9304 नए केस मिले हैं जबकि 260 मरीजों को जान गंवानी पड़ी है।


नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख 16 हजार 919 हो गई है। स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 106737 एक्टिव केस हैं। कोरोना महामारी से अब तक 6075 मरीजों की मौत हो गई है और 104106 लोग ठीक हो चुके हैं।

सबसे ज्यादा मौत के मामलों में महाराष्ट्र में आए हैं। महाराष्ट्र में अबतक कोरोना वायरस से 2587 लोगों की जान जा चुकी है, इसके बाद गुजरात में 1122, मध्य प्रदेश में 371, दिल्ली में 606, पश्चिम बंगाल में 345, उत्तर प्रदेश में 229, राजस्थान में 209, तमिलनाडु में 208, तेलंगाना में 99 और आंध्र प्रदेश में 68 मामले आए हैं। कर्नाटक में अब तक 53 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है, वहीं पंजाब में 47, जम्मू कश्मीर में 34 और छत्तीसगढ़ में 02 मौत हो चुकी है।