रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है। सीएम बघेल ने उत्तरप्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ़्तारी पर ट्वीट करके यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है।
सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “सन्यासी एवं योगियों के पास हर सवाल का जवाब होता है, लेकिन योगी आदित्यनाथ सवालों से कांपते हैं। न जाने कैसे योगी हैं, जो सवालों से इतना डरते हैं। सेवा की होगी विजय, हम सब में लल्लू अजय।
बता दें कि अजय कुमार लल्लू प्रवासी मजदूरों को कांग्रेस की बसों से भेजे जाने के मामले में 20 मई से लखनऊ की जेल में बंद हैं। इससे पहले आगरा में लॉकडाउन के उल्लंघन के रूप में आरोप में गिरफ्तार किया गया था जहां उन्हें उसी दिन जमानत मिल गई लेकिन उसके तुरंत बाद उन्हें लखनऊ पुलिस ने बसों की सूची में कथित तौर पर फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।