रायपुर। प्रदेश में कोरोना का असर बढ़ता ही जा रहा है। इस महामारी के बढ़ते प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए शिक्षा मंत्री ने छत्तीसगढ़ में स्कूल नहीं खोलने का फैसला लिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने खुद इस बात का ऐलान किया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी कोरोना के मद्देनजर हालात सामान्य नहीं हुए हैं, ऐसे में 1 जुलाई से स्कूल का संचालन किया जाना संभव नहीं है।

उन्होंने कहा अभी स्कूल खोलने की स्थिति नहीं है, शिक्षा विभाग ने तैयारियां कर दी है, लेकिन स्कूल खोलने की में जल्दबाजी नहीं होगी, केंद्र की गाइडलाइन को देखकर ही कोई निर्णय लिया जायेगा। अगर स्कूल खुलने में विलंब हुआ तो फिर सिलेबस में भी कटौती की जा सकती है”

आपको बता दें कि अभिभावकों की तरफ से लगातार इस बात डिमांड होने लगी थी कि स्कूल को अभी नहीं खोला जायेगा। कई अभिभावकों ने तो यहां तक कह दिया था कि अगर स्कूल खुला भी तो वो अपने बच्चे को स्कूल नहीं भेजेंगे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net