टीआरपी डेस्क। देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ते जा रहा है। मध्यप्रदेश के गुना से पूर्व सांसद व भाजपा के वरिष्‍ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और उनकी मां (Madhavi Raje Scindia) कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।

एक न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक इस वायरस के संक्रमण की चपेट में भाजपा नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और उनकी मां भी आ गए हैं। उन्‍हें इलाज के लिए दिल्ली के मैक्‍स अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। अस्‍पताल ने उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्‍टि कर दी है। वहीँ इस बीच ऐसी खबर भी आ रही है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया की तबियत गंभीर रूप से ख़राब है। दिल्‍ली के साकेत मैक्‍स अस्पताल में फिलहाल इनका इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार भाजपा की ओर से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल से सीधे दिल्ली आ गए थे। इसके बाद जब लॉकडाउन की घोषणा हुई तब से वे दिल्ली में ही हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर नहीं आए थे। मध्‍यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर चल रही तैयारियों के लिए भी समर्थक उनका इंतजार कर रहे थे।

हो रही कांटेक्‍ट ट्रेसिंग

ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया को कोरोना के बाद डॉक्‍टर उनकी कांटेक्‍ट ट्रेसिंग में लग गए हैं। उनके पूरे परिवार की स्वास्थ जांच कराई जा रही है। डॉक्‍टर यहा पता लगा रहे हैं कि वे कैसे इस वायरस की चपेट में आ गए हैं।