
रायपुर। रायपुर के उरला थाना प्रभारी की आमजनता पर बर्बरता की करतूत के बाद डीजीपी डीएम अवस्थी ने पुलिस विभाग में सख्त निर्देश जारी किये हैं। इस घटना के बाद डीजीपी डीएम अवस्थी ने सभी आईजी और एसपी को निर्देश दिया है कि वो पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को कड़े कंट्रोल में रखे। हालांकि उरला थाना प्रभारी की करतूत पर मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद विभागीय जांच और छुट्टी पर भेजने की कार्यवाही कर दी गयी है।
इधर डीजीपी डीएम अवस्थी ने सभी आईजी और एसपी को पत्र जारी कर हिदायत दी है कि अगर कोई भी पुलिसकर्मी व अधिकारी किसी आमजन से दुर्व्यवहार करता है या मारपीट करता है तो उसे ना सिर्फ तत्काल सस्पेंड किया जायेगा, बल्कि आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किया जायेगा। डीजीपी अवस्थी ने साफ नसीहत दी है कि पहले भी इस बात का निर्देश पुलिसकर्मियों को दिया गया था कि वो आमलोगों के साथ सम्मान व सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करें, लेकिन हाल में कुछ घटनाएं ऐसी आयी है, जिसमें पुलिसकर्मी आमलोगों के साथ दुर्व्यवहार करते व मारपीट करते देखे गये हैं, जिससे पुलिस की छवि खराब हुई है।
डीजीपी ने सभी आईजी और एसपी को आदेश दिया है कि हाल में घटित इस प्रकार के प्रकरणों पर विभागीय जांच बैठाकर तत्काल कड़ी कार्रवाई करें।
