कोरोना का कहर, देश के 86% मामले सिर्फ 40 दिनों में सामने आए

नई दिल्ली। कोरोना ने भारत में भले ही पांच माह पहले दस्तक दी हो, लेकिन महामारी के 86 फीसदी मामले पिछले 40 दिनों में आए हैं। वहीं, 84 फीसदी संक्रमितों की मौत भी मई से जून के बीच हुई है। देश में कोरोना का कहर मई में ही सबसे ज्यादा रहा।

मई में ही एक लाख 53 हजार से मरीज मिल चुके हैं। वहीं अनलॉक के नौ दिनों में ही 76 हजार से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। मई में उद्योगों-कार्यालयों और दुकानें खोलने के साथ राज्यों के भीतर आवागमन की सशर्त छूट मिली थी। साथ ही ट्रेनों, बसों, विमानों से यात्रा भी प्रारंभ हुई।
देश में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 9,987 मामले आए हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 2,66,598 हो गई। एक दिन में रिकॉर्ड 266 की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 7,466 पहुंच गई।
रेल भवन में दो और अधिकारी कोविड-19 से संक्रमित मिले
नई दिल्ली। रेल भवन में दो और अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। रेल भवन में अभी तक कुल 16 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले चार जून को दो अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। वर्तमान मामले में रेलवे का एक कर्मचारी वायरस से संक्रमित पाया गया है जो अंतिम बार चार जून को कार्यालय आया था।

उन्होंने कहा कि उनके संपर्क में आने वाले करीब आठ लोगों को गृह पृथक-वास में भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि उप निदेशक स्तर के एक अधिकारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
भारत-चीन के बीच LAC पर तनाव में कमी के संकेत, आज होगी मेजर जनरल स्तर की बातचीत
नई दिल्ली।भारत और चीनी सेना ने बुधवार (10 जून) को मेजर जनरल स्तर की बातचीत के पहले तनाव में कमी के संकेत दिए हैं। घटनाक्रम से जु़ड़े सूत्रों के
मुताबिक, दोनों सेनाएं सांकेतिक तौर पर पूर्वी लद्दाख के कुछ क्षेत्रों से पीछे हटी हैं। सैन्य सूत्रों ने कहा कि दोनों सेनाओं ने गलवान घाटी के पेट्रोलिंग प्वॉइंट 14-15 और हॉट स्प्रिंग क्षेत्र के आसपास से पीछे हटना शुरू किया है। चीनी सेना दो क्षेत्रों से डेढ़ किलोमीटर पीछे हटी है। हालांकि इस बारे में रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।

सूत्रों का कहना है कि दोनों सेनाओं ने सैनिकों के अलावा इन तीन इलाकों से कुछ अस्थायी ढांचा वहां से हटाया है। चीनी सेना ने कुछ तंबू भी वहां से हटाए हैं। एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने इसे सकारात्मक घटनाक्रम बताया है। वहीं चीनी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों देश वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शांति कायम रखने और बातचीत के जरिए गतिरोध को सुलझाने पर सहमत हैं।
शोपियां जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फिर एनकाउंटर, दो आतंकी ढेर
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार सुबह एक बार फिर से आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया। सुरक्षाबलों को इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। शोपियां में पिछले पांच दिनों में यह तीसरा एनकाउंटर है।

शोपियां जिले के सुगू गांव में चल रहे एनकाउंटर में माना जा रहा है कि एक घर के अंदर तीन आतंकवादी छिपे हो सकते हैं। सेना और सीआरपीएफ के इस ज्वांइट ऑपरेशन की शुरुआत बुधवार रात डेढ़ बजे के करीब हुई, जब सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली।
फर्जी टीचर केस : खुलासा होते ही स्कूलों से गायब हो गईं अनामिका, सभी के माेबाइल स्विच ऑफ
लखनऊ। यूपी के चर्चित अनामिका शुक्ला फर्जी टीचर केस का खुलासा होते ही उसके नाम से नौकरी कर ही शिक्षिकाएं गायब हो गई हैं। प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डा. सतीश द्विवेदी ने बताया कि 11 मार्च को अनामिका शुक्ला प्रकरण की जांच के आदेश हुए थे। सबसे पहले इस केस का पता बागपत में चला।

जानकारी मिलते ही बागपत में अनामिका के नाम से नौकरी कर रही शिक्षिका फरार हो गईं। बाकी अन्य जिलाें में भी जब संपर्क किया गया तो पता चला अनामिका के नाम से नौकरी कर रही शिक्षिकाएं नहीं आ रही हैं और उनका फोन भी बंद हो गए हैं।
मरीज बढ़ते ही ट्रेनों के 110 कोच में 880 बिस्तर रेडी, हर बोगी में 8 बेड, कोरोना के इलाज की पूरी सुविधा
रायपुर। कोरोना के मरीजों की तेजी से बढ़ रही संख्या को देखकर ट्रेन की 110 बोगियों में बने 880 बिस्तरों के अस्पताल को रेडी कर लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के एक कॉल पर आईसोलेशन वार्ड वाली ट्रेन कहीं भी पहुंच जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल रेलवे के बिलासपुर अस्पताल को कोरोना मरीजों के लिए अधिग्रहित कर दिया है। रायपुर का 50 बिस्तरों वाला अस्पताल भी अधिग्रहित किया जाएगा। उसके बाद ट्रेन की बोगियों में बने आइसोलेशन वार्ड का उपयोग किया जाएगा। दरअसल पिछले एक हफ्ते में मरीज तेजी से बढ़े हैं। एम्स और माना का कोविड अस्पताल फुल हो गया है। इसलिए अब सरकारी एजेंसियां मान रही हैं कि ट्रेन वाले इस अस्पताल की जरूरत कभी भी पड़ सकती है।
रेलवे और स्वास्थ्य अफसरों के अनुसार अभी आइसोलेशन वार्ड में तब्दील की गई एक ट्रेन रायपुर और एक बिलासपुर के आउटर में रखी जाएगी। स्टेशन को हाई रिस्क जोन के दायरे से बचाने के लिए आईसोलेशन वार्ड वाली ट्रेनों को आउटर में रखकर मरीज वहीं भर्ती किए जाएंगे।
900 अफसर-कर्मियों के साथ 83 दिनों बाद मंत्रालय में काम-काज शुरू
रायपुर। नवा रायपुर में मंत्रालय में अब सभी 900 से अधिक अधिकारियों- कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति रहेगी। सबको काम पर आना होगा। अब तक पचास फीसदी कर्मचारियों से ही रोज काम कराया जा रहा था।

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए मंत्रालय में सरकारी काम-काज पहले एक तिहाई और वर्तमान में 50 प्रतिशत अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति को अनुमति दी गई थी। राज्य शासन द्वारा मंत्रालय के काम-काज में तेजी लाने के उद्देश्य से अब शत-प्रतिशत अधिकारियों-कर्मचारियों को उपस्थित होने कहा गया है। इस संबंध में मंगलवार को जीएडी सचिव डीडी सिंह ने आदेश भी जारी कर दिया है। इधर,इसका विरोध शुरू हो गया है। मंत्रालयीन कर्मचारी संघ ने कहा कि कर्मचारियों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान किए बगैर ही आदेश जारी कर दिया गया है। इस पर पुनर्विचार करना चाहिए, क्योंकि 500 मिलीलीटर की सेनेटाइजर की शीशी से मंत्रालय के विभिन्न गेटों में कर्मचारियों को सेनेटाइज नहीं किया जा सकता। ना ही किसी भी जिम्मेवार अधिकारी की ड्यूटी इस कार्य के लिए लगाई गई है कि कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मंत्रालय प्रवेश दिया जाए। अभी भी मंत्रालय के कर्मचारियों को आशंका है कि अधिकारी मंत्रालय में शत- प्रतिशत नही आएंगे। जबकि सभी कर्मचारियों को आना पड़ेगा। बुधवार को मुख्यसचिव आरपी मंडल को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
मेडिकल की पीजी सीट पर काउंसलिंग और एडमिशन रद्द
बिलासपुर। हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों में होने वाली स्नातकोत्तर (पीजी) सीटों पर भर्ती फिर से करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने प्रथम चरण की काउंसलिंग, मेरिट लिस्ट और एडमिशन को रद्द कर दिया है। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन व जस्टिस पीपी साहू की बेंच में हुई। डॉक्टर किशोर कुमार चौहान, डॉ प्रणव गौरव शुक्ला, नितिन गुप्ता, आदित्य सिन्हा सहित अन्य ने अधिवक्ता प्रफुल्ल इन भारत और आकाश पांडेय के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर की।

याचिका में बताया कि सरकारी नौकरी कर रहे डॉक्टर को बोनस अंक का वितरण सही नहीं हो रहा है। इस पर राज्य सरकार की तरफ से जवाब प्रस्तुत कर बताया गया कि छत्तीसगढ़ रूरल मेडिकल कोर्प में काम कर रहे डॉक्टर को बोनस अंक दिया जा रहा है। पहले चरण की काउंसिलिंग के बाद भी डॉक्टर को बोनस अंक नहीं दिया गया। हाईकोर्ट में इस बात की जानकारी याचिकाकर्ता के तरफ से प्रस्तुत की गई। इस पर डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन ने कोर्ट के समक्ष यह भरोसा दिलाया की सभी को बोनस अंक दिया जाएगा। भरोसा दिलाने के बाद भी छत्तीसगढ़ रूरल मेडिकल कॉर्प एरिया के डॉक्टर को बोनस अंक वितरण नहीं किया गया। इस बात का जवाब कोर्ट ने डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन से तलब किया, तो उन्होंने अपने जवाब में भूल स्वीकार किया। इस पर हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं की याचिका को स्वीकार करते हुए आदेश दिया कि उन सभी डॉक्टर जो छत्तीसगढ़ रूरल मेडिकल कॉर्प में काम करते हैं, उन्हें उचित बोनस अंक देते हुए नई मेरिट लिस्ट बनाई जाए। साथ ही प्रथम चरण की काउंसलिंग की जाए।
राजधानी रायपुर में करीब चार हजार लोग होम क्वारेंटाइन, सेंटर में सिर्फ 87
रायपुर। प्रवासियों के लौटने के बाद बीते एक दो हफ्ते में रायपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव की तादाद में लगातार इजाफा हो रहा है। ज्यादातर केस आसपास के इलाके में पॉजिटिव सेंटर में रखे गए प्रवासियों के हैं। जिले के 460 क्वारेंटाइन सेंटर में अभी 3 हजार से ज्यादा लोग क्वारेंटाइन में रखे गए हैं। इन सभी के बारी-बारी से कोरोना टेस्ट भी किए जा रहे हैं।

रायपुर शहर की बात करें तो यहां के 22 सेंटरों में 87 लोग ही क्वारेंटाइन हैं। हालांकि पुराने शहर में 3 हजार 896 लोग होम आइसोलेशन में हैं। ये वो लोग जो बीते हफ्तों में अन्य राज्यों और प्रदेश के ही अन्य जिलों से यात्रा करके शहर में आए हैं। अब तक पांच हजार 634 लोगों का क्वारेंटाइन खत्म हो चुका है। अब करीब सात हजार लोग ही ऐसे बचें जिनको अगले कुछ हफ्ते में क्वारेंटाइन की तय मियाद पूरी करनी है। रायपुर जिले में सबसे ज्यादा तिल्दा ब्लॉक में डेढ़ हजार लोग क्वारेंटाइन सेंटर में है। इसके बाद आरंग में 911 लोग हैं।
एम्स की जूनियर डॉक्टर सहित दो कर्मचारी भी पॉजिटिव
रायपुर। COVID-19 के संक्रमण के दायरे में को एम्स की एक महिला जूनियर डॉक्टर, दो माइक्रो बायोलॉजी लैब के कर्मी सहित 18 लोग आए। वहीं एक और मरीज ने दम तोड़ दिया। इसके साथ 12 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को रायपुर के नौ मरीज सहित कुल 18 नए मरीज सामने आए। जिसमें रायपुर एम्स के स्त्री रोग विभाग की जूनियर डॉक्टर सहित दो एम्स के माइक्रो बायोलॉजी लैब के कर्मी हैं। इनमें एक युवक दिल्ली से लौटा है।