बिजनेस डेस्क। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार पांचवें दिन गुरुवार को तेजी आई है। दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमत में 60-60 पैसे का इजाफा हुआ। देश की राजधानी में अब पेट्रोल 74 रुपए लीटर और डीजल 72.22 रुपए लीटर बिक रहा है।

तेल कंपनियों ने 82 दिनों तक पेट्रोल-डीजल के भाव की समीक्षा स्थगित रखी थी। इसे रविवार से फिर शुरू किया गया है। यदि इन पांच दिनों की बात की जाए तो पेट्रोल की कीमत में 2.74 रुपए इजाफा हुआ है जबकि डीजल का भाव 2.83 रुपए प्रति लीटर बढ़ गया है।

आगे भी 5 रुपए लीटर तक बढ़ सकती है कीमत

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले पांच दिनों से लगातार वृद्धि हो रही है और यह अगले कई दिनों तक जारी रहने का अनुमान है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने लगी है और माना जा रहा है कि यह 5 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ सकता है। पहले भारत में सरकार की तरफ से इस पर सब्सिडी दी जाती थी लेकिन जून 2017 में सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ने का फैसला किया था। पिछले कुछ समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रोज समीक्षा की जाती है।

आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर पेट्रोल-डीजल के भाव मालूम कर सकते हैं। आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल डीलर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।