नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का खतरा बढता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 11458 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या तीन लाख के आंकड़े को पार कर 3.09 लाख पर पहुंच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 11458 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 308993 हो गयी। इस दौरान 386 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 8884 हो गई।

वहीं कोरोना के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है और देश में यह संक्रमितों की संख्या के मामले में तीसरे स्थान पर है। राजधानी में कोरोना संक्रमण ने शुक्रवार को सबसे रौद्र रूप दिखाया और 2137 रिकॉर्ड नये मामलों से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 36 हजार को और रिकॉर्ड 71 मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 1200 को पार कर गई। शुक्रवार को 5,947 लोगों की जांच में ही 2,137 संक्रमित मिले। यानी संक्रमण दर करीब 35 फीसदी रही और जांच में हर तीसरा व्यक्ति संक्रमित मिला। दिल्ली में पहली बार संक्रमण की दर 35 प्रतिशत के हिसाब से बढ़ी जब 5360 लोगों की रिपोर्ट आई और उसमें से 1877 लोग पॉजिटिव पाए गए। सरल शब्दों में हम यह भी कह सकते हैं कि दिल्ली जितने लोगों ने टेस्ट कराया उनमें से हर तीसरा शख्स संक्रमित निकला।

देश में इस समय कोरोना के 1,45,779 सक्रिय मामले

देश में इस समय कोरोना के 1,45,779 सक्रिय मामले हैं, जबकि इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की तुलना में 8551 अधिक 1,54,330 है। भारत संक्रमण के मामले में विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है। महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 3493 नये मामले दर्ज किये गये हैं और 127 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 101141 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3717 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1718 लोग रोगमुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 47796 हो गयी है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net