रायपुर/कोरबा। बलरामपुर जिले में 3 मादा हाथियों की मौत से वन विभाग सकते में है वहीं रविवार को कोरबा जिले के कठराडेरा गांव में बस्ती के करीब पहुंचे हाथी के अचानक जमीन पर​ गिरकर तड़फने की घटना से विभाग में हंडकंप मच गया है। बता दें कि हाथी के अचेत हो जाने की खबर वन अमले को ग्रामीणों ने घंटों पहले दे दी थी, लेकिन वन विभाग के अफसरों को पहुंचने में 3 घंटे लग गए।

जानकारी के मुताबिक कोरबा वन मंडल के कुदमुरा वन परिक्षेत्र में ग्राम गुरमा के आश्रित ग्राम कठरा डेरा में दोपहर करीब एक बजे एक हाथी बस्ती में घुस आया। ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक हाथी गांव तक ग्रामीण गजाराम राठिया के बाउंड्रीवाल को तोड़कर घर के आंगन में पहुंच गया। घर के आंगन में हाथी को देख घर के लोगों में भगदड़ मच गई। हाथी कुछ देर बाद ही ग्रामीण के आंगन में अचेत होकर गिर गया और तड़पने लगा।

हाथी की तबियत बिगड़ने से सहमे ग्रामीणों ने किसी तरह बीट गार्ड को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद करीब 3 घंटे बाद डीएफओ गुरूनाथन और एसडीओ मौके पर पहुंचे। वन विभाग के अफसरों के पहुंचने के बाद हाथी को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया जा सका है।