नेशनल डेस्क। हर वर्ष 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। 2004 से वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने इस दिन विश्व रक्तदाता दिवस मनाने की शुरुआत की थी। तब से हर वर्ष इस दिन को विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन ब्लड ग्रुप्स के बारे में दुनिया को जानकारी देने वाले मशहूर साइंटिस्ट कार्ल लैंडस्टीनर का जन्म भी हुआ था। रक्तदान को महादान कहा जाता है। इस दिन को मनाने का कारण ही यही है कि लोगों को रक्तदान के प्रति जागरुक किया जाए। कई विशेषज्ञ रक्तदान करने को जरूरी बताते हैं। रक्तदान करने से कई तरह के फायदे होते हैं। आइए जानते हैं रक्दान करना क्यों जरूरी है….

रक्तदान क्यों जरूरी

रक्तदान करना बहुत जरूरी होता है। रक्तदान करने से ब्लड बैंकों में ब्लड उपलब्ध रहेगा। जरूरत पड़ने पर ब्लड बैंक में रखे हुए ब्लड का उपयोग किया जा सकता है। रक्तदान करने से हम किसी व्यक्ति का जीवन तो बचा ही सकते हैं
ब्लड की मांग 70 फीसदी बढ़ी पर रक्तदान घटा
देश में कोरोना के मामले बढ़ने और अनलॉक 1 के तहत गतिविधियां तेज होने के बाद दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में खून की मांग 70 फीसदी तक बढ़ी है। बस, ट्रक और वाहनों की आवाजाही के बाद दुर्घटनाओं के बढ़ते मामलों से भी अस्पतालों में खून की मांग में तेजी आई है, लेकिन रक्तदान सामान्य काल से काफी कम है। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी दिल्ली की निदेशक डॉ. वनश्री सिंह का कहना है कि मांग 60 से 70 फीसदी तक बढ़ी है। दिल्ली में जीटीबी, एलएनजेपी और कुछ अन्य अस्पताल कोविड से संबद्ध होने के कारण उन अस्पतालों के थैलेसीमिया, डायलिसिस और अन्य ब्लड डिसऑर्डर के मरीजों से ब्लडबैंकों में रक्त की मांग बढ़ी है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।