नेशनल डेस्क। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus in india) लगातार बढ़ते ही जा रहे है। देश में एक ही दिन में कोरोना वायरस से रिकॉर्ड 2003 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद मृतकों के आंकड़े 11,903 तक पहुच गई है। वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या साढ़े तीन लाख के पार चली गई है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में एक दिन में कोरोना से 2003 लोगों ने अपनी जान गवां दी और साथ ही पिछले 24 घंटे में देश में वायरस के 10, 974 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,54,065 हो गई है।

आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव केस 155227 हैं। 186934 लोग इस वायरस से ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही महाराष्ट्र और दिल्ली में मचाई हुई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,701 मामले दर्ज किए गए हैं और 1,409 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,445 और मृतकों की संख्या बढ़कर 5,537 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1,802 लोग रोगमुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 57,851 हो गई है।

इन राज्यों में एक ही दिन में हुई इतनी मौतें

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जिन 2,003 लोगों की पिछले 24 घंटे में जान गई है, उनमें से महाराष्ट्र के 1409, दिल्ली में 437, तमिलनाडु में 49, गुजरात में 28, उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा के 18-18, मध्य प्रदेश में 11, पश्चिम बंगाल में 10, राजस्थान में 7, कर्नाटक में 5 और तेलंगाना में 4 लोगों की मौत हुई। वहीं, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, पंजाब, पुडुचेरी और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हुई।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net