बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक ट्रक सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस ट्रक में मवेशियों की तस्करी (Animal Smuggling in Chhattisgarh) की जा रही थी। बताया जा रहा है कि ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस हादसे में 14 गायों की मौत हो गई तो वहीं 1 गाय की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह घटना गुंडरदेही थाना छेत्र के अर्जुनी गांव की है, जहां मवेशियों की तस्करी करने के दौरान ट्रक पलट गया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस को ट्रक में छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के नम्बर प्लेट मिले हैं। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।