नई दिल्‍ली। देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 13,586 नए मामले सामने आए और इस दौरान 336 मौतें हुईं। लेकिन इस बीच अच्छी खबर यह है की ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या से लगातार घट रही है। देश में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3,80,532 तक पहुंच गई है। जिसमे से 1,63,248 सक्रिय मामले और 2,04,711 ठीक हो चुके मामलों के साथ 12,573 मारे गए लोग भी शामिल हैं।

महाराष्‍ट्र में अब तक सबसे ज्यादा संक्रमित

देश में कोरोना वायरस के मामले में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। इस राज्य में अब तक 1,20,504 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिसमे से 60,838 लोग ठीक हो चुके हैं और 5751 लोगों की मौत भी हो चुकी है। हालांकि, अभी तक 53,915 लोग इस जानलेवा वायरस से जूझ रहे हैं। मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे महामारी से लड़ने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net