रितुराज पवार

धमतरी। लद्दाख के गलवान में हुए हिसंक झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहादत के बाद देशभर में चीन का विरोध शुरू हो गया है। धमतरी में भी इसके खिलाफ अलग अलग प्रदर्शन हुए।

कांग्रेस ने मकई चौक से गांधी मैदान तक पैदल कैंडल मार्च निकाली, जिसमें कांग्रेस के नेता सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। वहीँ बीजेपी ने घड़ी चौक में श्रध्दांजली सभा रखी, जिसमे भाजयुमो जिलाध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की मौजूदगी रही|

इस बीच हिन्दू संगठनों के आक्रोशित युवाओं ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के फोटों को आग लगाकर पैरों से कुचल दिया और जमकर नारेबाजी भी की। वहीँ पुलिस विभाग ने जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रध्दाजली दी।

इस अवसर पर डीएसपी,यातायात प्रभारी,सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सहित पुलिस के जवान मौजूद थे। सभी ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।