फ्लाइट रद्द
फ्लाइट रद्द

रायपुर से उड़ान भरने के बाद जगदलपुर नहीं उतरी, सीधे हैदराबाद रवाना हो गई

जगदलपुर। हैदराबाद के लिए रवाना होने वाली फ्लाइट अचानक रद्द हो जाने से नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। एयरपोर्ट पर 50 से अधिक यात्री इंडिगो के लापरवाही का शिकार हुए. दरअसल इंडिगो की फ्लाइट जगदलपुर से रायपुर, हैदराबाद के बीच संचालित होती है लेकिन पहले से ही यह फ्लाइट 3 घंटे लेट थी।

रायपुर से उड़ान भरने के बाद यह फ्लाइट जगदलपुर नहीं उतरी और सीधे हैदराबाद रवाना हो गई. जगदलपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो प्रबंधन ने फ्लाइट का इंतजार कर रहे यात्रियों को जब इस बात की जानकारी दी तो पैसेंजर नाराज हो गए और हंगामा किया। इनमें से कई यात्री दूसरे राज्यों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए के लिए रवाना होने वाले थे।

इसके अलावा कैंसर के मरीज भी इलाज करवाने हैदराबाद जाने वाले थे, वे भी नही जा पाए। यात्रियों ने प्रबंधन से इसके लिए रिफंड की मांग की है। दूसरी तरफ इंडिगो प्र​बंधन की तरफ से विजिबिलिटी को वजह बताते हुए जगदलपुर फ्लाइट लैंड नहीं करने की बात कही है ।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर