रायपुर/राजनांदगांव। जिले में जवान ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी उसके बाद खुद को गोली मारकर ख़ुदकुशी कर ली। घटना की पुष्टि एएसपी जीएन बघेल ने की है।
राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित मानपुर थाना क्षेत्र की है, जहां कैंप में तैनात सिपाही मुकेश मनहर ने एसएलआर से गोली दागकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद जवान ने रायफल से खुद को गोली मार ली। पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक जवान मुकेश मनहर ने पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मामले की जांच जारी है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।