रायपुर/बीजापुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण अब 27 जिलों में पहुंचा है। सुरक्षित बस्तर भी कोरोना की चपेट में आना शुरू हो चुका है। सिर्फ बीजापुर ही एकमात्र जिला बचा है जहां अभी तक एक भी मरीज नहीं मिले है।
बता दें कि रायपुर में चार समेत प्रदेश में 116 नए कोरोना मरीज मिले हैं। रायपुर के मरीजों में एम्स के जूनियर रेसिडेंट डॉक्टर, लालपुर के निजी अस्पताल का हेल्थ वर्कर व मरीज के अलावा कतर से लौटा व्यक्ति शामिल है। दूसरी ओर मरीज मिलने के बाद राजिम थाने को सील कर दिया गया है। अब तक काेराेना से मुक्त रहा सुकमा भी चपेट में आ गया है। यहां शनिवार काे सीआरपीएफ के तीन जवान काेराेना संक्रमित मिले। नारायणपुर में भी आईटीबीपी के 4 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके अलावा राजनांदगांव से 53, जांजगीर-चांपा से 25, रायगढ़ से 7, बलरामपुर से 6, दुर्ग से 5, नारायणपुर से 4, कोरबा में 2, बिलासपुुर में एक-एक मरीज मिला है।नए मरीजों के साथ प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या 2136 पहुंच गई है। इनमें एक्टिव केस 755 है। अब तक 1368 मरीज स्वस्थ हाे चुके हैं।

किस जिले में कितने मरीज
कोरबा-259
जांजगीर -205
बलौदाबाजार -202
रायपुर -198
बिलासपुर -171
राजनांदगांव -157
मुंगेली-119
जशपुर -104
बलरामपुर -100
दुर्ग -93
कवर्धा-91
रायगढ़ -83
महासमुंद -77
कोरिया -56
बालोद – 44
सरगुजा -42
बेमेतरा -41
कांकेर -26
गरियाबंद-22
सूरजपुर -17
धमतरी-08
नारायणपुर -06
जगदलपुर -05
कोंडागांव -03
सुकमा -03
पेंड्रा -03
दंतेवाड़ा – 02