रितुराज पवार

धमतरी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस नतीजे में धमतरी के खिलेंद्र देवांगन ने 12वीं के परिणाम में टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है। खिलेंद्र 95.40 अंकों के साथ प्रदेश में 8वें स्थान पर हैं। खिलेंद्र सरस्वती शिशु मंदिर का छात्र हैं। उनकी इस कामयाबी के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। घर पर लगातार बधाई देने के लिए लोग पहुंच रहे हैं।

खिलेंद्र शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं। सरस्वती शिशु मंदिर में वे कॉमर्स के छात्र रहे। खिलेंद्र बताते हैं कि पढ़ाई का टाइम उन्होंने कभी फिक्स नहीं किया. कभी एक घंटे तो कभी 4 घंटे पढ़ाई करते थे। हालांकि उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि वह टॉप 10 में जगह बना लेंगे। लेकिन खिलेंद्र को ये मालूम था कि इस बार वे अच्छे अंक जरूर हासिल करेंगे। खिलेन्द्र ने इसका श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। भविष्य में वह चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनना चाहते हैं। इस कामयाबी से खिलेन्द्र सहित उनका पूरा परिवार बेहद खुश है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।