रायपुर। सेंट विंसेंट पैलोटी कॉलेज रायपुर में IQAC एवं Computer डिपार्टमेंट के संयुक्त तत्वाधान में “उच्च शिक्षा में सामान्य क्लासरूम एवं वर्चुअल क्लासरूम का तुलनात्मक अध्ययन” विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन 28 जून को किया जा रहा है। वेबीनार में देश विदेश से ख्याति प्राप्त वक्ता गण भाग ले रहे हैं।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं Key Note स्पीकर पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति केसरी लाल वर्मा होंगे l इसमें प्रो. ए के पति कुलपति संबलपुर विश्वविद्यालय, डॉ नितिन मलिक रजिस्ट्रार बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी न्यू दिल्ली, Dr. Ismile MD. Zain, Director Dynamic Global vision मलेशिया, डॉक्टर अतुल शर्मा Monash University Melbourne, ऑस्ट्रेलिया भाग ले रहे हैं l

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कुलदीप दुबे ने बताया कि करोना काल में अन्य क्षेत्रों की तरह शिक्षा जगत में भी मूलभूत परिवर्तन की आवश्यकता महसूस की जा रही है, उसी को ध्यान में रखकर इस अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है l उक्त वेबीनार के मुख्य संरक्षक महाविद्यालय के डायरेक्टर फादर शांति प्रकाश पन्ना है, संरक्षक प्राचार्य डॉ कुलदीप दुबे हैं। आयोजन सचिव उपप्राचार्या डॉ जी पदमा गौरी एवं श्रीमती पूजा राठी विभाग अध्यक्ष कंप्यूटर साइंस है l

Registration Link
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe8qffGLddfAUjo25bruq1JQg4OOdKwIFlsCBObLD_ijvlJ5g/viewform

Click hear to join Whatsapp group lll 👇
https://chat.whatsapp.com/GijEYdy7zOOL5pHi28cMHV