नई दिल्ली। मोदी सरकार ने हर इंसान को बैंकिंग के दायरे में लाने के लिए जन धन अकाउंट की शुरूआत की थी। लेकिन आज इतने सालों के बाद भी कई लोगों को जन धन अकाउंट ( jan dhan account ) के साथ मिलने वाली सुविधाओं के बारे में लोगों को ठीक से नहीं पता बल्कि आज भी लोग इन खातों को सामान्य बचत खाता ( Savings Account ) समझने की गलती करते हैं । इसीलिए आज हम आपको जनधन खातों के बारे में सबकुछ विस्तार से बताएंगे।

दरअसल प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खुले खाते भी बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट ही है, लेकिन इनमें कुछ सुविधाएं बाकी सेविंग्स अकाउंट से ज्यादा मिलती हैं।
बीमा और ओवरड्राफ्ट की सुविधा
जनधन खातों में सेविंग अकाउंट की सभी सुविधाओं (मिनिमम बैलेंस न रखने की सुविधा, एटीएम कार्ड, महीने में 4 बार पैसे निकालने की सुविधा) मिलने के साथ-साथ खाताधारक को अकाउंट खुवाने के साथ 30 हजार रुपए का बीमा भी मिलता है। यही नहीं इस अकाउंट के साथ 2 लाख रुपये का ऐक्सिडेंटल डेथ कवर इंश्योरेंस और 5,000 रुपये की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी भी मिलती है, जो बेसिक सेविंग्स अकाउंट में नहीं मिलती है।
यानि आपके अकाउंट में 0 पैसा होने पर भी इस खाते के होने पर आप overdraft facility के जरिए 5,000 रुपए तक निकाल सकते हैं। लेकिन इस फैसिलिटी के लिए आपको बैंक की एक बात माननी होती है । इसके लिए शर्त है कि आपका जनधन अकाउंट (PMJDY) आधार कार्ड (aadhar card) से भी लिंक होना चाहिए।
6 महीने तक पैसा रखना है जरूरी- आप ओवरड्राफ्ट फैसलिटी (Overdraft facility) इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन सिर्फ तब जबकि आपका अकाउंट कम से कम 6 महीने पुराना हो और इन 6 महीनों में अकाउंट में पैसे रहे हो और आपने टाइम-टाइम पर ट्रांजेक्शन्स किये हो।
जन धन अकाउंट (Jan Dhan Account) खुलवाने के लिए आपको किसी भी तरह के एक्स्ट्रा डॉक्यूमेंट नहीं चाहिए होते हैं आप अपने बेसिक डॉक्यूमेंच बैंक में ले जाकर ये खाता खुलवा सकते हैं। कोरोना काल में ये खाता इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि सरकार द्वारा दी जाने वाली सारी सुविधाएं इसी अकाउंट में आती हैं।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।