
टीआरपी डेस्क। देश भर में कोरोना वायरस के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इंटरनेशनल कॉमर्शियल पैसेंजर सर्विसेज को 15 जुलाई तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। डीजीसीए ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी करते हुए 15 जुलाई तक के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर पाबंदी लगा दी है।
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्पष्ट किया था कि कोरोना वायरस संक्रमण की चाल यदि अनुमान के मुताबिक रहती है, तो जुलाई में इस बारे में निर्णय लिया जा सकता है कि कब से इंटरनेशनल फ्लाइट खोले जाएं। हालांकि, कोरोना का कहर लगातार जारी है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंध को 15 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।