रायपुर | रायपुर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इसे जग में जब सरकार, डॉक्टर, विषेशज्ञ सभी अलग-अलग कोशिशों में लगे हुए है तब एक मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है, दरसल राजधानी के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम मे कोरोना से बेखौफ मरीजो मे अस्थायी बने कोरोना अस्पताल को मौज मस्ती का घर बना दिया| मरीजो ने अस्पताल मे जन्मदिन मनाने के लिए सोशल डिस्टेन्स की धज्जिया उड़ाते हुए नाच गाना शुरू कर दिया | फिलहाल इस मामले पर अभी कोई कार्यवाई नही हुई हैं |

गौरतलब है की कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप की वजह से राजधानी के इंडोर स्टेडियम को भी कोविंड सेंटर में तब्दील किया गया है। हलाकि यहां सिर्फ ऐसे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा जाता है, जो लक्षण रहित हैं। इस इंडोर स्टेडियम में 200 से भी ज्यादा मरीजों को रखने की व्यवस्था है।
देखें वायरल वीडियों
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।