नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की पर्सनल वेबसाइट और ऐप का ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) हैक हो गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने इस बात की पुष्टि की है। ट्विटर ने कहा कि अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाए गए हैं। ये वेबसाइट है narendramodi.in इसके ट्विटर अकाउंट पर हैकर ने कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए डोनेशन में बिटक्वाइन की मांग की थी। जिसे कुछ ही देर में डिलीट कर दिया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट narendramodi_in के इस Twitter Account पर 25 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। इसमें हैकर्स ने लिखा था कि ‘मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि कोविड -19 के लिए बनाए गए पीएम रिलीफ फंड में दान करें।’ अकाउंट हैकर ने अपने ग्रुप का नाम जॉन विक बताया है। ऐसी जानकारी मिल रही है कि इसी ग्रुप ने पेटीएम मॉल का डेटा भी चोरी किया था।
ट्विटर प्रवक्ता ने बताया कि हमें इस घटना की जानकारी है और छेड़छाड़ किए गए (Account) की सुरक्षा के लिए कदम उठाए गए हैं। हम तेजी से इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल हमें और किसी अकाउंट के प्रभावित होने की खबर नहीं है।
सरकार ने ट्विटर को भेजा नोटिस
गौरतलब है कि जुलाई में भी प्रमुख हस्तियों के कई Twitter Account हैक होने की खबर सामने आई थी। हैकर्स ने जुलाई में ट्विटर की आंतरिक प्रणालियों तक पहुंच बनाई थी ताकि कुछ शीर्ष हस्तियों के प्लेटफॉर्म्स को हाईजैक किया जा सके और उन्हें डिजिटल मुद्रा का उपयोग करने के लिए इस्तेमाल किया जा सके। जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और अरबपति एलोन मस्क का नाम शामिल है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।