रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना Corona in Chhattisgarh संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकार के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शनिवार शाम तक प्रदेश में कुल 1172 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 879 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए मरीज़ों की संख्या 20487 है वहीं 20963 एक्टिव केस हैं। आज 14 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है इसके साथ ही प्रदेश में कूल मौतों का आंकड़ा 351 हो गया है।

आज जिन जिलों में नए मरीज मिले हैं उनमें सबसे ज्यादा 398 मरीज रायपुर के हैं। आज दुर्ग से 155, बिलासपुर से 96, बालोद से 69, राजनांदगांव रायगढ़ से 54.54, जांजगीर चांपा से 46, सूरजपुर से 28, बलरामपुर से 27, महासमुंद कोंडागांव से 25.25, धमतरी से 23, सरगुजा बस्तर से 21.21, बलौदाबाजार से 20, गरियाबंद से 18, बेमेतरा से 15, कोरिया से 14, कबीरधाम से 13, कांकेर से 12, मुंगेलीे से 11, नारायणपुर से 10, बीजापुर से 09, मरवाही से 05, व अन्य राज्य से 03 मरीजों की पहचान हई है। देर रात यें संख्या और बढ़ सकती है।

जिलेवार देखें आंकड़ा किन जिलों में कितने मरीज, कितनी मौतें

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।