नेशनल डेस्क। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने घोषणा की है कि अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म सिल्वर लेक उसकी सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) में 7,500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इसके बदले में कंपनी को रिलायंस रिटेल में 1.75 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। इससे पहले सिल्वर लेक ने रिलायंस की टेक कंपनी जियो प्लेटफॉर्म में भी निवेश किया था।

रिलायंस की दो कंपनियों में निवेश कर रही सिल्वर लेक
रिलायंस रिटेल का मूल्यांकन 4.21 लाख करोड़ रुपये लगाया गया है। इससे पहले सिल्वर लेक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 10,200 करोड़ रुपये के निवेश किया था। यानी कंपनी रिलायंस समूह की दो कंपनियों में निवेश कर रही है। रिलायंस रिटेल और जियो प्लेटफॉर्म्स का कुल वैल्यूएशन नौ लाख करोड़ रुपये पार कर गया है।
रिटेल सेक्टर में बड़े खिलाड़ी के रूप में उभरा है रिलायंस
सिल्वर लेक का रिलायंस रिटेल में निवेश करना इस बात का साफ सकेंत है कि रिलायंस रिटेल भारतीय रिटेल सेक्टर में बड़े खिलाड़ी के रूप में उभरा है। रिलायंस रिटेल के 12 हजार से अधिक स्टोर्स में करीब 64 करोड़ का फुटफॉल प्रतिवर्ष हैं। मुकेश अंबानी ने इस नेटवर्क से तीन करोड़ किराना स्टोर्स और 12 करोड़ किसानों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने हाल ही में जियो मार्ट को भी लॉन्च किया है, जो ग्रोसरी सेक्टर का ऑनलाइन स्टोर है। जियो मार्ट पर हर दिन करीब चार लाख ऑर्डर बुक हो रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज अपनी सहयोगी कंपनी रिलायंस रिटेल में करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहती है। पिछले सप्ताह ही रिलायंस ने फ्यूचर समूह के खुदरा एवं लॉजिस्टिक्स कारोबार को 24,713 करोड़ रुपये में खरीद लिया था।
लाखों लोगों और छोटे व्यापारियों को मिलेगा फायदा: अंबानी
सिल्वर लेक के साथ हुई इस डील पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, मुकेश अंबानी ने कहा, “सिल्वर लेक के साथ हो रही पार्टनरशिप से मुझे खुशी है। इससे लाखों लोगों के साथ छोटे व्यापारियों को फायदा मिलेगा। हमारा मानना है कि टेक्नोलॉजी इस क्षेत्र में बहुत जरूरी बदलाव लाने के लिए महत्वपूर्ण होगी, ताकि रिटेल ईको सिस्टम के विभिन्न घटक समावेशी विकास प्लेटफॉर्म के निर्माण में सहयोग कर सकें।”
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।