Video : ‘अग्निपथ’ से भड़की ‘विद्रोह’ की अग्नि! युवाओं ने फिर फूंकी ट्रेनें, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले…
Video : ‘अग्निपथ’ से भड़की ‘विद्रोह’ की अग्नि! युवाओं ने फिर फूंकी ट्रेनें, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले…

पटना। केंद्र सरकार की ओर से अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में युवाओं की भर्ती को लेकर बवाल मचा हुआ है। इसी कड़ी में अग्निपथ योजना को लेकर शुक्रवार को भी युवाओं का विरोध जारी है।

सेना भर्ती का ज्यादातर विरोध बिहार में देखने को मिल रहा है। शुक्रवार सुबह युवाओं ने बिहार के समस्तीपुर और लखीसराय में ट्रेन में आग लगा दी। युवाओं की भीड़ ने कई एसी कोच को आग के हवाले कर दिया। आज सुबह युवाओं ने उत्तर प्रदेश के बलिया रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की।

बता दें कि गुरुवार को भी अग्निपथ योजना के विरोध में कई राज्यों के युवाओं में उबाल देखने को मिला था। कई जगह आगजनी हुई थी, रेल और सड़क मार्ग को रोका गया था।

छोड़े गए आंसू गैस के गोले

इसके अलावा दिल्‍ली-हावड़ा रेल रूट पर पड़ने वाले आरा में भी उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है। यहां भीड़ ने रेलवे स्‍टेशन पहुंचकर तोड़फोड़ की और आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया। प्‍लेटफॉर्म में भी तोड़फोड़ की गई है। घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने सभी को वहां से खदेड़ा। भीड़ को कंट्रोल से बाहर होता देख आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।

Trusted by https://ethereumcode.net