रायपुर। शासन की पहल पर जगदलपुर (Jagdalpur) से हवाई यात्रा शुरू हो रही है। एयर एलायंस जगदलपुर से रायपुर (jagdalpur to raipur flight) और हैदराबाद के लिए हवाई सेवा जल्द शुरू करने जा रही है। नियमित विमान सेवा के लिए सेड्यूल भी जारी हो गया है। 21 सितंबर से हैदराबाद और रायपुर के लिए विमान यहां से उड़ान भरेंगे।

21 सितंबर से एयर एलायंस का 70 सीटर विमान एटीआर 72 सुबह 9.00 बजे हैदराबाद से उड़कर 10.25 बजे जगदलपुर पहुंचेगा। सुबह 10.55 को यह विमान रायपुर के लिए उड़ान भरेगा और 12 बजे रायपुर पहुंचेगा। 12.30 बजे यह विमान रायपुर से उड़ान भरकर 1.35 पर जगदलपुर पहुंचेगा और दोपहर 2.05 बजे विमान हैदराबाद के लिए यहां से रवाना होगा। यह विमान 3.40 बजे हैदराबाद पहुंचेगा।

रीजनल कनेक्टिविटी के तहत अब जगदलपुर विमानतल को उड़ान-3 श्रेणी का लाइसेंस मिला है। इसके साथ ही अब जगदलपुर (Jagdalpur) से 70 सीटों वाले विमान के साथ घरेलू उड़ान का सिलसिला शुरू हो जाएगा। विमानन अधिकारियों के अनुसार डीजीसीए ने जगदलपुर विमानतल को 3सी लाइसेंस के साथ नियमित उडान की अनुमति दे दी है।

साल 2017 में एयर ओडिशा के छोटे विमानों के साथ जगदलपुर से रायपुर (jagdalpur to raipur flight) और विशाखापट्टनम के लिए विमान सेवा शुरू हुई थी, लेकिन तकनीकि कारणों से यह सेवा सिर्फ तीन दिनों में बंद कर दी गई थी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।