नई दिल्ली। Corona India UPdate : पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में कोरोना के 94,372 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ एक दिन में 1,114 मौतों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 47 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। भारत में कुल कुल 47,54,357 मामलों में 9,573,175 सक्रिय है। जबकि 37,02,596 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और 78,586 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

24 घंटे में हुई 1201 लोगों की मौत

शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona India) के 97,570 नए केस सामने आए थे और कोविड-19 (Covid 19 India) से 1201 लोगों की मौतें हुई हैं। देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) से मरने वालों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।

कोरोना (Corona) के मामलों में सबसे आगे चल रहे महाराष्ट्र में शुक्रवार को संक्रमण के रिकॉर्ड 24,886 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 10,15,681 हो गई है। इसके अलावा 393 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 28,724 हो गई है। साथ ही राज्य में 14,308 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 7,15,023 हो गई। राज्य में रोगियों के ठीक होने की दर 70.4 प्रतिशत है। अब तक 50.72 लाख लोगों की जांच की जा चुकी है।

कोरोना को लेकर लोगों में बढ़ती लापरवाही और बेलगाम होते केसों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सावधान किया है। पीएम मोदी ने लोगों से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा है कि ”जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं।” कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील करते हुए पीएम ने कहा, ”जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं, दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी।”

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।