बिलासपुर। एक कारोबारी ने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। कारोबारी पिछले कई दिनों से सर्दी-खांसी और बुखार (Covid 19 symptoms) की समस्या से परेशान थे। कई प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों ने कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते इलाज करने से इंकार कर दिया। यह मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, रतनपुर निवासी अनिल गुप्ता (47) पिता माखनलाल गुप्ता यहां श्रीराम प्लाजा में पहली मंजिल पर स्थित फ्लैट में रहते थे। उनका सिटी कोतवाली के बगल में ही प्रॉपर्टी का कारोबार है। सोमवार देर रात वह अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर पर गए (coronavirus suicide rate) और वहां से नीचे कूद गए। आवाज सुनकर लोग बाहर दौड़े कर आए तो देखा अनिल का शव पड़ा हुआ था।

इलाज नहीं मिलने से परेशान था कारोबारी

परिजनों के अनुसार अनिल पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। उन्हें सर्दी-खांसी और बुखार (Covid 19 symptoms) था। इसके इलाज के लिए वह कई जगह जा चुके थे, लेकिन कोरोना की आशंका से डॉक्टर उन्हें मना कर देते। जिसके कारण वह परेशान थे। आशंका जताई जा रही है कि इसी के चलते उन्होंने खुदकुशी का कदम उठाया। हालांकि बताया जा हा है कि पारिवारिक विवाद भी था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।