नेशनल डेस्क। कोएना वायरस (coronavirus) का कहर पूरे देश में लगातार जारी है। इस वायरस से नेता, मंत्री हो या आम जनता सब इसकी चपेट में आ रहे है। बता दे इस महामारी से कांग्रेस विधायक 9Congress MLA) की 25 अगस्त को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

अब कोरोना वायरस (coronavirus) से एमपी में राजगढ़ जिले के ब्यावरा से विधायक गोवर्धन दांगी का निधन हो गया है। कोरोना पॉजिटिव (coronavirus) होने के बाद दांगी का इलाज दिल्ली के मेदांता अस्पताल में चल रहा था, जहां मंगलवार सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली।
विधयक को पहले भोपाल के चिरायु अस्पताल में एडमिट किया गया था। हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनके निधन से पूरे ब्यावड़ा में शोक का माहौल है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।