नेशनल डेस्क। सुशांत की गर्लफ्रैंड रिया के ड्रग्स मामले के बड़े खुलासे करने के बाद से बॉलीवुड में हड़कंप मच गया है। इस केस में फिल्म जगत के कई स्टार ही आमने-सामने आ गए हैं और एक-दसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी की सदस्य और अभिनेत्री जया बच्चन के राज्यसभा ने भी एक बयान दिए है।
अभिनेत्री जया बच्चन के बयान के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट कर उन पर निशाना साधा है। कंगना रनौत ने ट्वीट कहा कि जया जी अगर मेरी जगह आपकी बेटी होती क्या तब भी आप यही कहतीं। कंगना ने पूछा कि अगर श्वेता नशे और छेड़छाड़ के खिलाफ बोलती क्या तब भी जया का यही जवाब होता। अगर अभिषेक लगातार बदमाशी और उत्पीड़न का शिकार होता है और एक दिन फंदे पर झूलता मिलता तब भी क्या जया जी आप यही सब बोलतीं। कंगना ने लिखा जया जी हमारे लिए भी अपना कुछ कर्त्तव्य निभाओ।
रवि किशन पर अभिनेत्री जया ने साधा निशाना
बता दें कि राज्यसभा में जया बच्चन ने रवि किशन पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में किसी भी संकट के दौरान सहायता में कभी पीछे नहीं रहने वाला यह उद्योग सराहना का हकदार है। उन्होंने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि दुख की बात यह है कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी थाली में छेद करते हैं। जया ने कहा कि केवल कुछ लोगों की वजह से आज मनोरंजन उद्योग आलोचना का शिकार हो रहा है जो हर दिन करीब पांच लाख लोगों को प्रत्यक्ष और करीब 50 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार देता है।
रवि किशन ने जय बच्चन का दिया जवाब
अभिनेत्री जया ने कहा कि कल दूसरे सदन में एक सदस्य ने (बिना रवि किशन का नाम लिए) फिल्म उद्योग के खिलाफ बोला, जो पीड़ादायी था। वहीं जया को जवाब देते हुए रवि किशन ने कहा कि मैंने थाली में छेद नहीं किया बस जो गलत हो रहा है उस पर बोला। साथ ही रवि किशन ने जया को जवाब देते हुए कहा कि मेरा बॉलीवुड में कोई गॉड फॉदर नहीं है। दरअसल रवि किशन ने सोमवार को सदन में ड्रग्स केस का मुद्दा उठाया था।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।