रायपुर। प्रदेश में कोरोना (Corona in Chhattisgarh) का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंगेली जिले (Lockdown in Mungeli District Chhattisgarh) के नगरीय निकाय क्षेत्रों में 1 हफ्ते का संपूर्ण लॉकडाउन (Complete Lockdown) लगाया गया है।

लॉकडाउन (Lockdown in Mungeli District Chhattisgarh) 17 से लगाया जाएगा, जो 23 सितंबर तक रहेगा। कलेक्टर ने आज इसका आदेश जारी किया। सरकारी व निजी कार्यालयों को बंद करने के आदेश दिए हैं। कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम (Work from Home in Lockdown) के आदेश दिए गए हैं। इस दौरान व्यावसायिक प्रतिष्ठान बन्द रहेंगे। मेडिकल,खाद्य व अन्य जरूरी सेवाओ को सशर्त छूट दी गई है।

इसे भी जरूर पढ़ें

India Corona Update : भारत में Covid-19 मरीजों की संख्या 50 लाख के पार, सरकार का कहना है भारत में संक्रमितों के ठीक होने की दर दुनिया में सबसे अधिक

आपको बता दें कि बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमितों (Corona total case) की संख्या 781 हो गई है। वहीं कोरोना का इलाज कराने के बाद 319 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। अभी जिले में 462 एक्टिव केस (Corona active case) है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।