नई दिल्ली। India Corona Update : भारत में कोविड-19 (Covid-19) मरीजों की कुल संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई। वहीं सरकार का कहना है कि भारत में संक्रमितों के ठीक होने की दर दुनिया में सबसे अधिक है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत उन देशों में हैं जहां कोविड-19 (Covid-19) से ठीक होने वालों की संख्या सबसे अधिक संख्या है।

चार राज्य जहां उपचाराधीन मरीजों की संख्या है 50,000 के पार

उन्होंने कहा कि देश में 14 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश हैं जहां उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,000 से कम है। भूषण ने कहा कि देश में 18 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश हैं, जहां उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 5,000 और 50,000 के बीच है, जबकि ऐसे मात्र चार राज्य जहां उपचाराधीन मरीजों की संख्या 50,000 से अधिक है।

देश में कोरोना संक्रमण (Corona Positive) के मामले मंगलवार रात 50 लाख के पार पहुंच गए। केवल 11 दिन में संक्रमितों का आंकड़ा 40 लाख से बढ़कर 50 लाख पहुंच गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक 39,26,096 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

मंगलवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक (India Corona Update) 24 घंटे में 83,809 नए मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या 49,30,236 हो गई थी। इस दौरान 1,054 मरीजों की मौत के साथ ही देश में 80,776 लोग इससे जान गंवा चुके थे। राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से देर रात जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल 50,05,963 लोग संक्रमित हैं। इनमें से  39,26,096 स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 81,989 लोग जान गंवा चुके हैं।

रिकवरी के मामले में सबसे आगे भारत

अमेरिका के जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों के संदर्भ में भारत सबसे आगे है। उसके बाद ब्राजील और फिर अमेरिका का स्थान आता है। विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से प्रभावित लोगों के मामले में अमेरिका के बाद भारत दूसरे स्थान पर है जबकि मृतकों के आंकड़ों के लिहाज से अमेरिका और ब्राजील के बाद वह तीसरे स्थान पर है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।