रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पचपेड़ी नाका स्थित रामकृष्ण केयर अस्पताल अपनी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम से जाना जाता है।लेकिन कुछ लोग अस्पताल की प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता के साथ खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं। सोशल मीडिया में फर्जी माध्यमों का सहारा लेकर अस्पताल प्रबंधन को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। वहीँ कुछ शरारती तत्व फर्जी बिल को आधार बताकर अस्पताल प्रबंधन के सन्दर्भ में भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं। इतना ही नहीं अस्पताल प्रबंधन पर अलग-अलग तरीकों से दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

रामकृष्ण केयर अस्पताल की ख्याति दिनों-दिन बढ़ती जा रही

द रूरल प्रेस से चर्चा में डॉ. संदीप दवे ने बताया कि रामकृष्ण केयर अस्पताल की ख्याति दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं और उपचार के चलते राज्य के साथ ही अन्य राज्यों के मरीज भी यहां इलाज के लिए आते हैं।

ऐसे में अस्पताल की प्रसिद्धि कुछ लोगों को चूभने लगी है। यही वजह है कि ख्यातिप्राप्त रामकृष्ण केयर अस्पताल को बदनाम करने की साजिश की जा रही है।

सोशल मीडिया में भ्रामक जानकारी फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास

डॉ. दवे ने बताया कि सोशल मीडिया में भ्रामक जानकारी फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। अस्पताल के खिलाफ फर्जी अफवाह फैलाई जा रही है। जबकि रामकृष्ण केयर अस्पताल में प्रतिदिन हजारों मरीज अपना और अपने परिजन का इलाज कराकर ख़ुशी-ख़ुशी घर जाते हैं।

इतना ही नहीं मरीज इलाज कराने के बाद डाक्टरों को बधाई और दुआएं तक देकर जाते हैं। लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो अपनी गलत हरकत से बाज नहीं आते हैं। दुष्प्रचार के माध्यम से अस्पताल को बदनाम करने का रास्ता निकालते रहते हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।