नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput death) के मामले में ड्रग एंगल की पड़ताल कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की जांच का दायरा विस्तार ले रहा है। इस मामले के तार पंजाब के अमृतसर और पाकिस्तान में मौजूद बड़े ड्रग तस्करों तक जुड़ गए हैं, जो मुंबई और बॉलीवुड में कोकीन और दूसरे ड्रग्स की सप्लाई कर रहे हैं।

NCB बॉलीवुड में इसके खरीदारों, ड्रग पहुंचाने वालों और सप्लायर्स के साथ उन लोगों का पता लगा रही है जो इस धंधे को चला रहे हैं। इसकी उभरती हुई तस्वीर यह है कि बॉलीवुड के कई पूर्व और मौजूदा ए-लिस्टर्स और अन्य एजेंसी के रडार पर आ चुके हैं।

हमें पता चल गया है कि बॉलीवुड ड्रग सीन में कौन कौन हैं शामिल

सुशांत सिंह राजपूत केस में जांच से अवगत NCB के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया, हमें काफी पता चल गया है कि बॉलीवुड ड्रग सीन में कौन कौन शामिल हैं और कौन मुंबई के सप्लायर्स हैं। हेरोइन, कोकीन और मेथम्फेटामाइन सहित हार्ड ड्रग्स के उपभोक्ताओं और उनके सप्लायर्स पर आरोप लगाए जाने से पहले सबूत एकत्रित किए जा रहे हैं।

अमृतसर के एक अहम लिंक को केंद्रीय एजेंसी की ओर से इस सप्ताह समन किए जाने की उम्मीद है। एजेंसी ने मुंबई में कोकीन के सप्लायर्स को पूरी तरह पर्दाफाश करने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया की जांच एजेंसियों से भी मदद मांगी है।

NCB सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल की गहन पड़ताल कर रही है, मामले को सावधानी पूर्वक हैंडल किया जा रहा है। NCB अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के राजनेताओं से जुड़े ड्रग डीलर्स और फिल्म अभिनेताओं और अभिनेत्रियों की ओर से मैनेज किए जा रहे कंपनियों के नाम भी सामने आ रहे हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।