रायपुर। दल से बिछुड़े हुए दंतैल ने गर्भवती महिला elephant crushed pregnant को कुचल कर मार डाला। जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के कुड़केल खजरी गांव की निवासी फूलमती बाई 40 वर्ष सोमवार की रात तकरीबन 10 बजे घरेलू राशन समान लेकर घर लौट रही थी। इसी दौरान इस दम्पत्ति का सामना हाथी से हो गया।

मृतका का पति सालिक राम किसी तरह जान बचाने में कामयाब हो गया, लेकिन गर्भवती महिला को हाथी ने सूंढ़ में लपेट कर जमीन में पटक कर कुचल दिया। इस दुखद घटना को लेकर गांव में भय और मातम का माहौल रहा।

रेंजर अनिता साहू ने बताया कि इस रास्ते में पहली बार हाथी आया है। उन्होंने बताया कि रेंज में फिलहाल यही एकमात्र हाथी मौजूद है। रात तक इसके सरगुजा जिले के सीतापुर की ओर पलायन कर जाने की संभावना है। बताया जा रहा है कि यह हाथी एक दल से बिछड़ कर रास्ता भटक गया है और गांव के अंदर स्वच्छंद विचरण करते हुए जान माल का नुकसान कर रहा है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।