नेशनल डेस्क। बढ़ते कोरोना वायरस की वजह से कोविद-19 काल में स्टूडेंट्स की पढ़ाई को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने ऑनलाइन पढ़ाई जारी किया है। पर अब ये डिजीटल तकनीक घातक हो रहा है, ऐसे ही एक खबर मध्य प्रदेश के केसली सागर के घाना गांव से सामने आया है।

दरसल ऑनलाइन पढाई कर रहे एक छात्र के मोबाइल की बैटरी फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कक्षा 12 वीं में पढने वाला छात्र पुष्पेंद्र प्रजापति गंभीर रुप से घायल हो गया। गौरतकब है की 18 वर्षीय पुष्पेंद्र प्रजापति आर्ट संकाय का छात्र है। मंगलवार की दोपहर खाने के बाद ऑनलाईन पढ़ाई करने बैठा था तभी अचानक मोबाइल में जोरदार ब्लास्ट हुआ और छात्र के चेहरे और आंखो पर गंभीर चोट लग गई।

छात्र के माता-पिता 108 की मदद से घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां उसका इलाज जारी है। छात्र हादसे के चलते आंखे नहीं खोल पा रहा है हालांकि डॉक्टरों ने 3 दिन में स्वस्थ्य होने की बात कही है। ये तो गनिमत रही कि बच्चा बड़ा था और मोबाइल से दूरी बनाए बैठा था।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।