रायपुर। मरीजों को शीघ्र उपचार दिलानें प्रदेश में 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट ( Mobile Medical Unit ) की शुरूआत होने जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अनुशंषा पर छत्तीसगढ़ के हर नागरिक को गुणवत्ता युक्त इलाज निःशुल्क दिए जाने, बाह्य रोगियों को दवा एवं जांच की निःशुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराने, प्रत्येक शहरी स्लम परिवार के सदस्य को उनके नेबरहुड के नजदीक उच्च गुणवत्ता की बाह्य रोगी (ओपीडी) स्वास्थ्य सेवाएं (जांच एवं दवाईयों सहित) उपलब्ध कराने की योजना है।

क्रियान्वयन हेतु 55 करोड़ की स्वीकृती की अनुशंषा

बजट चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 से इस योजना का क्रियान्वयन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के माध्यम से किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
आज मुख्य सचिव आरपी मंडल की अध्यक्षता में गठित समिति आयोजित हुई। बैठक में इस योजना के क्रियान्वयन हे तु 55 करोड़ रुपये प्रदान करने की अनुशंषा की गई। मुख्य सचिव द्वारा इस योजना का कियान्वयन शीघ्र करने के निर्देश दिए गए।

यह योजना प्रथम चरण में प्रदेश के समस्त 14 नगर पालिक निगमों के स्लम क्षेत्रों में प्रथम चरण में 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट ( Mobile Medical Unit ) के माध्यम से यह सुविधा प्रदान किए जाने की कार्ययोजना तैयार की गई है। योजना का क्रियान्वयन निगम क्षेत्र के बृहत जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी के माध्यम से किया जा रहा है। सभी निगम हेतु 9 अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटियों द्वारा एमएमयू संचालन हेतु आरएफपी प्रक्रियाधीन है।

एमएमयू में एमबीबीएस डॉक्टर द्वारा निःशुल्क सलाह, आन साइट फ्री पैथोलाजी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तरीय ) जांच, मुफ्त दवाई , विशेष इलाज हेतु शासकीय अस्पताल में रेफरल आधारित फ्री एम्बुलेंस/ फ्री रेडियोलाजी आदि सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। प्रत्येक निगम में कैंप प्लान बनाकर इस योजना का संचालन किया जाएगा ।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।