नई दिल्ली। बढ़ते कोरोना वायरस ( Corona Virus ) के खौफ की वजह से बीमा ( Insurance ) को लेकर जागरूकता बढ़ी है। महामारी के दौरान उपभोक्ता अपने परिवार का वित्तीय संरक्षण चाहते हैं। इसके चलते जीवन बीमा ( Insurance ) पॉलिसी लेने वाले ज्यादा से ज्यादा ग्राहक एक करोड़ रुपए या इससे अधिक का इंश्योरेंस ( Insurance ) करवा रहे हैं।

पॉलिसीबाजार कॉम द्वारा जुटाए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। बीमा ( Insurance ) मार्केटप्लेस ने बताया कि अप्रैल-अगस्त, 2020-21 के दौरान जीवन बीमा पॉलिसी लेने वाले ग्राहकों में से 50 प्रतिशत ने एक करोड़ रुपए या अधिक का इंश्योरेंस ( Insurance ) करवाया है।

अधिक लोग खरीद रहे बीमा पॉलिसी
कोविड-19 ( Corona Virus ) की वजह से पैदा हुई अनिश्चितता तथा भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) द्वारा उठाए गए कदमों से अब अधिक से अधिक लोग बीमा ( Insurance ) पॉलिसी खरीद रहे हैं, जिससे ऐसे अनिश्चित समय में वे अपने परिवार को वित्तीय रूप से संरक्षण दे पाएं। आंकड़ों के आधार पर पॉलिसीबाजार कॉम ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में जीवन बीमा बाजार में काफी बदलाव आया है।

कंपनी ने कहा, ‘‘42 से 50 साल के आयु वर्ग के लोगों द्वारा जीवन बीमा ( Insurance ) पॉलिसी लेने में काफी उछाल देखने को मिला है। इसमें करीब 77 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं 2020 में जीवन बीमा ( Insurance ) पॉलिसी लेने वालों में सबसे बड़ा यानी 30 प्रतिशत का हिस्सा 31 से 35 साल के लोगों का रहा है।”

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और  Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net