बिजनेस डेस्क। Insurance for Marriage : अब तक आपने हेल्थ, ट्रेवल, एक्सीडेंट पर मिलने वाले इंश्योरेंस कवर ( Insurance Cover ) के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि एलियन, वैंपायर और शादी से पहले दुल्हन के भागने पर भी इंश्योरेंस ( Insurance for Marriage ) मिलता है।

जी हां! कई ऐसी बीमा कंपनियां ( Insurance Companies ) हैं जो कि खास तौर पर इस तरह की कवर प्लान देती हैं जिनके बारे में हमें पता भी नहीं होता है। आइए, जानते हैं कुछ खास इंश्योरेंस प्लान के बारे में जानते हैं।

दुल्हन के भागने पर Insurance

बहुत कम लोगों को ही पता है कि शादी से पहले अगर दूल्हा या दुल्हन भाग जाते हैं तो इसके लिए कई बीमा कंपनियों ( Insurance Companies ) से आप इंश्योरेंस कवर ले सकते हैं। इस पॉलिसी के तहत आप उन पैसों के लिए दावा किया जा सकता है जो शादी के समय आपने सजावट की है या कोई और खर्च है। इसमें खाना भी शामिल है।

जानिए क्या है शादी की Insurance Policy

शादी के लिए इंश्योरेंस ( Insurance for Marriage ) कंपनियां कई तरह की पॉलिसी तैयार रखती हैं। आपकी जरूरत के मुताबिक पैकेज तैयार रहता है। आप अपनी सुविधानुसार कोई पैकेज चुन सकते हैं।

क्यों होती है वेडिंग इंश्योरेंस की जरूरत

शादी के टूटने, आपके जेवर चोरी होने पर शादी के अचानक बाद एक्सीडेंट होने या शादी रुक जाने पर। ऐसी तमाम समस्याओं के लिए वेडिंग इंश्‍योरेंस आपकी सहायता और सुरक्षा करेगा।

और किन चीजों का होता है इंश्योरेंस

शादी के लिए बुक किए हुए किसी हॉल या रिसॉर्ट के एडवांस पैसों का इंश्योरेंस होता है। ट्रैवेल एजेंसी को दिए गए एडवांस पेमेंट, होटल की एडवांस बुकिंग, शादी के कार्ड का पेमेंट, शादी के वेन्यू सेट से लेकर अन्य सजावट और म्यूजिक के लिए इंश्योरेंस हो सकता है।

एलियन द्वारा अपहरण पर बीमा प्लान

हैरत है मगर एलियन द्वारा अपहरण पर इंश्योरेंस मिलता है। इस तरह के बीमा को देने वाली पहली कंपनी का फ्लोरिडा में मुख्यालय है, जिसका नाम सेंट लॉरेंस एजेंसी है। ऐसी जानकारी है दुनिया भर में 20 हजार से ज्यादा लोगों ने इस इंश्योरेंस को चुना है।

वैंपायर से बचने के लिए इंश्योरेंस कराएं

कई लोग वैंपायर होने और उनके डर में भी भरोसा करते हैं। इन दोनों मामलों में डर अजीब लग सकता है, लेकिन लंदन में आधारित बीमा कंपनी Lloyds ने लोगों के लिए ऐसी पॉलिसी को कस्टमाइज्ड किया है।

कौन बनेगा करोड़पति पर बीमा कवर होता है

आपको पता है कि कौन बनेगा करोड़पति में मिलने वाली इनामी राशि शो के निर्माता नहीं, बल्कि बीमा कंपनियां वितरित करती हैं। इसलिए जब भी कोई व्यक्ति करोड़ों की इनामी राशि जीत जाता है, तो बीमाकर्ता की जिम्मेदारी होती है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।