टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक हेडकांस्टेबल ने ही 6 युवकों से ठगी कर ली। जब नौकरी नहीं लगने पर युवकों ने कांस्टेबल से बात की तो वह टालमटोल करने लगा। इस पर युवकों ने मामला दर्ज करा दिया। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

छत्तीसगढ़ ऑर्म्ड फोर्स (सीएएफ) में नौकरी लगवाने का झांसा

जानकारी के मुताबिक, कवर्धा निवासी अनिल सिंह ठाकुर दुर्ग के अमलेश्वर थाने में हेड कांस्टेबल था। उसने अपने गांव और आसपास के लोगों को छत्तीसगढ़ ऑर्म्ड फोर्स (सीएएफ) में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। उसकी बातों में आकर 6 युवकों ने करीब 11.5 लाख रुपए अनिल को दे दिए। हालांकि काफी समय बीतने के बाद भी युवकों की नौकरी नहीं लगी।

रुपए मांगने पर पुलिस की धौंस दिखाता

इस पर युवकों ने अनिल से रुपए लौटाने को कहा। आरोप है कि वह युवकों पर पुलिस की धौंस दिखाता। इस पर युवकों ने थाने में एफआईआर करा दी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के बाद सही पाए जाने पर आरोपी हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में उस पर आगे कार्रवाई की जा रही है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।